अनूठी पहल-नक्सली हमले में विधायक भीमा के साथ शहीद कुलदीप की यादों को सहेजने शहीद गार्डन का हुआ शुभारंभ
बालोद। बालोद ब्लॉक ग्राम नर्रा में पिछले साल नक्सली हमले में यहां के जवान छगन कुलदीप शहीद हो गए थे। उनके साथ विधायक भीमा मंडावी भी शहीद हुए थे। इस शहादत को संजोने के लिए गांव के कर्मचारी प्रकोष्ठ के लोगों ने बीड़ा उठाया है और स्वयं के खर्च पर शहीद की मूर्ति भी बनवा रहे हैं।
उनकी यादों को संरक्षित करने के लिए गांव में एक शहीद गार्डन भी बन रहा है। जिसकी शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर ही यहां पर सौंदर्यीकरण कार्य के तहत पौधारोपण हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि विधायक पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा थे। इसके अलावा अन्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे, एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते, पुलिस लाइन के टीआई श्री नाग, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, जनपद सदस्य अमृता नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश नुरूटी, प्रधान पाठक नर्रा डीआर पांडे के अलावा शहीद छगन कुलदीप के माता-पिता, पत्नी, ससुर, बच्चे, सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
पूरा कार्यक्रम कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। अतिथियों सहित ग्रामीणों ने हाथों को सैनिटाइज किया। ज्ञात हो कि इस शहीद गार्डन के सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 3 लाख की स्वीकृति भी मिली है। इस स्वीकृति को भी याद रखने के लिए पौधारोपण पूर्व विधायक के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया।
जिसमें बेनुराम साहू को अध्यक्ष बनाया गया। प्रेमलाल कुंजाम उपाध्यक्ष चुने गए। हरीश कुमार साहू सचिव, टोमेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, दीप लता कुलदीप महिला उपाध्यक्ष बनाई गई कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश साहू पवन साहू सहित महाकाल कबड्डी टीम के सदस्य दीनदयाल राम कुमार सोनवानी व अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।