ये बेखौफ सी जिंदगी कहीं मौत की ओर ना ले जाए? जरा संभल जाइए ताकि बाद में ना पछताए
बालोद। यह तस्वीरें बालोद शहर के प्रमुख बुधवारी बाजार स्थल की है। जहां पर कोरोना का कोई खौफ ही नजर नहीं आता है। बाजार में पहले से ज्यादा भीड़ दिखाई देती है तो बारिश हो या ना हो या फिर भी भीड़ कम नहीं होती है। कई मास्क ही नहीं लगाए रहते हैं। कुछ ही सुरक्षा का ध्यान देते हैं।
फिजिकल दूरी तो मानो यहां गुम सी हो गई है। इसे देखकर हम यही कह सकते हैं कि ये बेखौफ सी जिंदगी कहीं मौत की ओर ना ले जाए? अगर इनमें से भी किसी एक को भी कोरोना पॉजिटिव निकला तो फिर संक्रमण का खतरा इतना बढ़ सकता है कि विभाग को लोगों को ट्रेस करने में ही पसीने छूट जाएंगे। ऐसा ना हो इसलिए 23 जुलाई यानी आज की रात 12 बजे से जिला प्रशासन द्वारा जिले में शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है।
लोगों की जागरूकता से ही यह सफल हो सकता है। सरकार अपनी ओर से हर प्रयास कर रही है। पर लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी तभी हम इस संकट से उबर सकते हैं। देखिए तस्वीरें इस तरह से बेखौफ दुकानदारी तो ग्राहकी का दौर जारी है शहर के बाजार में,,,,,