ब्रेकिंग न्यूज़- जब सड़क के बीचोंबीच पेड़ पर लटकी मिली लाश तो फैल गई इस इलाके में दहशत क्या हुआ है पढ़िए पूरा मामला,आखिर पुलिस भी अब तक क्यों नहीं पहुंची
बालोद। बालोद जिले के एक गांव बेलौदी और नागा डबरी के बीच रास्ते पर सुबह सुबह ग्रामीणों ने बबूल पेड़ पर एक लाश फंदे पर लटकी देखी। लाश किसकी है इसकी पहचान तो नहीं हो पाई लेकिन अब तक पुलिस द्वारा इसे उतारा नहीं गया है। ना ही किसी थाने की पुलिस पहुंची है। सुबह-सुबह सड़क के बीचोंबीच पेड़ पर लाश लटकी देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दर असल में यह इलाका तीन थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वैसे तो बेलौदी गुंडरदेही ब्लॉक में आता है लेकिन थाने के मामले में यहां रनचिरई और गुंडरदेही दोनों का बॉर्डर है। जो घटना स्थल है वह बेलौदी से नागा डबरी के बीच हुआ है। जो बालोद या फिर गुरुर थाने में भी आता है। इसमें असमंजस में कोई भी थाने की पुलिस अब तक घटनास्थल पर नही पहुंच पाई है तो वहीं ग्रामीण भी कंफ्यूजन में हैं कि हम किस थाने को सूचना दें। सुबह 6:00 बजे से अब तक पेड़ पर ही लाश लटकी नजर आ रही है। वहीं आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचकर पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं जो फंदे पर लटका है वह कोई अपना तो नहीं है। मामले में जब दैनिक बालोद न्यूज़ ने अलग-अलग थाने से संपर्क किया तो सभी टीआई का कहना था कि घटनास्थल हमारे क्षेत्र में नही पड़ोसी थाने के क्षेत्र में आता है।