टिक-टॉक का नशा क्या जिंदगी से बढ़कर है?

टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए पुल के ऊपर पाइप पर चलता रहा युवक

बालोद। टिक-टॉक का नशा खासतौर से युवाओं में चढ़ता जा रहा है। लेकिन यह सवाल भी है कि क्या इसका नशा जिंदगी से बढ़कर है। आखिर क्यों युवक टिक-टॉक बनाने के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाल बैठते हैं। कई ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिससे एक पल भर में जिंदगी खत्म हो जाती है। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के एक गांव में भी इस युवक द्वारा बनाया गया टिक-टॉक का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें युवक एक नदी पर बने पुल के पाइप पर चढ़कर चल रहा है और बाकी उनके दोस्त वीडियो बनाकर मजे ले रहे हैं। ऐसी लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। dainikbalodnews.com लोगों से अपील करता है कि वे सावधान रहें क्योंकि जिंदगी दोबारा नहीं मिलती।

ऐसी नासमझी ना करें क्योंकि जिंदगी कोई खेल नहीं – डीएसपी दिनेश सिन्हा
फ़ोटो दिनेश सिन्हा, डीएसपी बालोद

डीएसपी दिनेश सिन्हा

मामले में डीएसपी दिनेश सिन्हा का कहना है कि सोशल मीडिया में आजकल वीडियो बनाना आम बात हो गई है। लेकिन ऐसी नासमझी भी नहीं करनी चाहिए जिससे जिंदगी खतरे में पड़ जाए। लापरवाही पूर्वक बनाई गई वीडियो से हम खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी जोखिम में डाल बैठते हैं। युवाओं को वीडियो बनाते समय इसका खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जिंदगी कोई स्टंट (खेल) नहीं है।
देखिए लापरवाही की वायरल वीडियो,,,,,