कोरोना काल में कैसे मनी सुहागिनों की तीज, देखिए चुनिंदा तस्वीरें

बालोद। कोरोना काल में पहली बार तीज पर्व भी प्रभावित रहा। गांव से लेकर शहर तक कोरोनावायरस के खतरे से सब्र, संयम व जागरूकता का परिचय देते हुए कई महिलाओं ने इस बार मायके में तीज ना जाकर अपने ससुराल में ही तीज मनाया। निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पूजा की। आज गणेश चतुर्थी के साथ महिलाएं अपना तीज का व्रत तोड़ेंगे। देर रात तक पूजा-पाठ का दौर चला। कहीं सत्संग तो कहीं हरितालिका व्रत कथा का भी आयोजन हुआ। दल्ली राजहरा वार्ड 26 में पार्षद टी ज्योति, यशोदा डड़सेना, तारिणी गवर्णा, रुक्मणी धनेलिया, भाग्य लक्ष्मी सहित अन्य महिलाओं ने तीज पर पूजा अर्चना की तो कहीं कहीं मोहल्ले की महिलाओं ने आपस में सामूहिक रूप से पूजा की।
