बड़ी खबर- गार्ड को बंधक बनाकर शराब दुकान से 14 लाख 89 हजार रुपये की लूट, चाकू की नोक पर वारदात,4 लुटेरे थे, अर्जुनी पुलिस जांच में जुटी

धमतरी। जिले में नकाबपोश बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।उन्होंने बीती रात रावां स्थित देसी शराब दुकान में दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर 14 लाख 89 हजार 620 रूपए को लूट कर ले गए । पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम रावा के आउटर में देसी शराब दुकान है । यहां बीती रात्रि करीब 1:00 से 2:00 बजे लूट की घटना हो गई ।नकाबपोश चार युवकों ने बाइक में अचानक आए और वहां सुरक्षा के लिए मौजूद दो सुरक्षा गार्डों के ऊपर चाकू तान दिए। उन्होंने पहले सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया। उसके बाद गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस कर वहां रखें लॉकर उठाकर ले गए । उनके जाने के बाद सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह इस घटना की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने इसके संबंध में अर्जुनी थाना को तत्काल सूचित किया। सुबह करीब 4:05 बजे घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने पतासाजी शुरू की।
शराब दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ।इस कैमरे में पूरा वारदात कैद हो गया है । फुटेज में चार नकाबपोश युवक दिख रहे हैं ।पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।
3 दिनों की है राशि
अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया कि देसी शराब दुकान में 11, 12 और 13 सितंबर की बिक्री की कुल राशि थी । इस राशि को नकाबपोश लूट कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि नकाबपोशों ने सुरक्षा गार्ड पर रॉड आदि से हमला किया । आरोपी बचकर नहीं जायंगे। जल्द शिकंजे में होंगे।
अधिकारी भी पहुचे
लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राज भानु और एएसपी मनीषा ठाकुर भी तत्काल घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले की जल्द जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।