ब्रेकिंग- जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इन गांव से मिलें मरीज

बालोद। बालोद जिले में आज भी कोरोना के नए नए मामले सामने आने लगे हैं। कुछ देर पहले जहां दल्ली राजहरा नें दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई जो मां बेटी थे। उनके बाद अब पांच नए केस मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें एक 18 साल का युवक जुंगेरा बालोद ब्लॉक का रहने वाला है। तो दो ग्रामीण 40 से 50 साल के गुंडरदेही परसदा के रहने वाले हैं इसी तरह गुरुर ब्लॉक से धोबनपुरी गांव से एक महिला व एक पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं।