बड़ी खबर- दल्ली राजहरा के गैस एजेंसी की ऑपरेटर व उनकी मां निकली कोरोना पॉजिटिव, शहर में दहशत

बालोद/ दल्ली। दल्ली राजहरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वार्ड 24 में रहने वाली मां व बेटी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। 25 वर्ष की बेटी दल्ली राजहरा के भारत गैस एजेंसी में ऑपरेटर भी है। तो उनकी मां गृहिणी हैं। दोनों की रिपोर्ट आने के बाद शहर भर में दहशत है क्योंकि गैस एजेंसी से कई लोग जुड़े रहते हैं। हालांकि गैस एजेंसी के मालिक का कहना है कि युवती उनके यहां काम करती है उन्होंने छुट्टी ले ली थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी स्टाफ का टेस्ट कराया गया है जो रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तो वही अनुमान लगाया जा रहा है कि वार्ड 24 में पूर्ण में कोरोना का मरीज मिल चुका है उनके संपर्क में आने के कारण ही कहीं मां बेटी तो शिकार नही हुए हैं। दोनों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।