बड़ी खबर- बालोद कोविड अस्पताल में 40 साल की महिला की कोरोना से मौत, 5 दिनों से बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल में इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद तोड़ दी दम

देखिये वीडियो कोरोना से मौत के बाद कैसे ले गए शव

बालोद। जिला कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को दल्ली राजहरा की 40 वर्षीय महिला सरजीत कौर की कोरोना से मौत हो गई। इसकी पुष्टि अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस देवदास ने भी की है। बताया जाता है कि महिला की तबीयत चार-पांच दिन से खराब थी। गले में खराश थी लेकिन वह नजरअंदाज कर रही थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आशंकावश परिजन उसे जांच कराने के लिए फीवर अस्पताल बालोद ले आए। जहां पर टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। घर से अस्पताल आते तक उसकी स्थिति और भी सीरियस हो गई थी। डॉक्टर रेफर करने की भी तैयारी करते लेकिन जितना हो सके यहां बचाने का प्रयास भी किया गया। इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि बालोद जिले में कोरोना से लगातार मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीते दिनों ग्राम देवसरा अर्जुन्दा क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग की मौत हुई थी तो इसके पहले भी तीन से चार मौत कोरोना से हो चुकी है। दल्ली की महिला की मौत के बाद उसके शव को सुरक्षित तरीके से पैकिंग कर के मुक्तांजलि वाहन के जरिए घर भेजा गया और चंद लोगों की मौजूदगी में देर शाम को अंतिम संस्कार हुआ।