Exclusive- जिला कोविड अस्पताल के साथ अब लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में भी भर्ती होंगे कोरोना के मरीज, तैयारी पूरी

बालोद। बालोद जिला में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के कारण अब जिला कोविड-19 अस्पताल में बेड की कमी होने लगी है। ऐसे में अब मरीजों को जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पाकुर भाट के लाइवलीहुड कॉलेज में भी भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। वहां पर एक आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। जिसकी तैयारी का जायजा जिला प्रशासन ने आज 17 अगस्त को लिया है। बताया जा रहा है कि जिन मरीजों की स्थिति सामान्य होगी यानी जिनमें कोई लक्षण नहीं होगा ऐसे पॉजिटिव मरीजों को यहीं पर रखा जाएगा। दो से तीन फीट की दूरी में उनके लिए बेड रखा गया है तो वहीं जिनकी स्थिति सीरियस होगी उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मरीज बढ़ने से अस्पताल में व्यवस्था बनाने में भी प्रशासन को हो रही दिक्कत को देखते हुए यह फैसला किया गया है तो वहीं मरीजों को भी बालोद के बजाय दूसरे अस्पताल में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर जिला कोविड अस्पताल में जगह नहीं रहेगा तो उन मरीजों को पाकुरभाट के इस आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाएगा। जहां जिला अस्पताल के कोविड-19 सेंटर की तरह ही उनका ट्रीटमेंट होगा।