Big ब्रेकिंग न्यूज़- लोहारा, गुंडरदेही व डौंडी ब्लॉक में मिले 8 कोरोना के मरीज, पढ़िए कहाँ कहाँ से हैं मरीज, एक मरीज है पंचायत की सरपंच भी

बालोद। बालोद जिले से16 अगस्त को फिर से कोरोना के 8 नए मामले सामने आ गए हैं। विभाग द्वारा डौंडीलोहारा, गुंडरदेही और डौंडी ब्लॉक के लिए कोरोना अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अभी टोटल 8 मरीज मिले, सभी की हिस्ट्री निकाली जा रही है। लगातार जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज जो केस मिलें उसमें एक मरीज सरपंच भी है। जो महिला भी है। जो गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुन्दा से लगे एक गांव से है, वह धमतरी में अपने मां से मिलने गई थी। वहां से आने के बाद उनका भी टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यहां मिले हैं नए मरीज
16 अगस्त को गुंडरदेही ब्लॉक में ग्राम परसतराई से एक 35 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसी ब्लाक के ग्राम देवरी द से भी 57 साल का एक पुरुष और 17 साल की एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। डौंडीलोहारा ब्लॉक से ग्राम रेंगनी का रहने वाला 48 साल का पुरुष और कुसुमकसा क्षेत्र से 30 साल का पुरुष ग्राम चिपरा से पॉजिटिव पाया गया है।जो सेेना का जवान है। रेंगनी से 35 साल की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो डौंडी लोहारा ब्लॉक से ही ग्राम देवरी से 60 साल का पुरुष और 55 साल की महिला भी कोरोना की शिकार हो गई है। जिला प्रशासन सभी को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रही है।