BreakingNews- बालोद के पायल स्टूडियो के संचालक सुरेंद्र नाथ योगी नहीं रहे, मौत से बालोद शहरवासी स्तब्ध

बालोद। बालोद शहर के चर्चित पायल फोटो स्टूडियो के संचालक सुरेंद्र नाथ योगी का सोमवार को दोपहर 12:30 बजे आकस्मिक मौत हो गई। घरवालों के मुताबिक उन्हें हिचकी आई। हार्ट अटैक की आशंका से पहले उन्हें डॉ प्रदीप जैन के पास ले गए। गाड़ी में ही डॉक्टर ने चेकअप किया। उन्होंने कहा की धड़कन ही बंद हो गई है। जिला अस्पताल ले जाइए। जिला अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। बता दें कि वर्षों से सुरेंद्र बालोद शहर में पायल फोटो स्टूडियो चला रहे थे। जिनके वे मालिक थे। इस मौत के बाद शहरवासी भी स्तब्ध हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इस उम्र में हार्टअटैक आना भी अजीब बात है।हालांकि इधर परिजन संतोष योगी का कहना है कि मृतक सुरेंद्र नाथ योगी को पहले भी एक बार अटैक आ चुका था यह दूसरा अटैक था। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक ही है।