Exclusive- शादी में 7 फेरे के 7 वचन क्या 7 महीने के लिए थे, ये पूछ रही वो पत्नी जिनके पति ने घर में ला ली दूसरी पत्नी, आर्य समाज ने भी दे दिया पहले से विवाहित पुरुष को दूसरी शादी का सर्टिफिकेट, पढ़िए पूरा मामला कैसे अब बालोद की बेटी हो रही है प्रताड़ित

बालोद। आज से 7 महीने पहले फरवरी में बालोद ब्लॉक के ग्राम कोहंगाटोला के दिलीप देवांगन की बेटी नेहा की शादी पाटन दुर्ग जिले के रहने वाले हरीश देवांगन के साथ हुई है लेकिन दिलीप के दमाद हरीश ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी लड़की आनी सोनी से आर्य समाज में शादी कर ली है और अब पहली पत्नी यानि दिलीप की बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर घर से निकालने की धमकी दी जा रही है। पत्नी अपने ससुराल वालों तो समाज वालों से अब यही सवाल कर रही है कि क्या शादी के सात फेरों में लिए सात वचन क्या 7 महीनों के लिए थे या सात जन्म के लिए? तो वही सवाल आर्य समाज पर भी उठने लगा है जो बिना जांच पड़ताल के पहले से विवाहित पुरुष को भी दूसरी शादी का सर्टिफिकेट दे बैठा है और आर्य समाज से सर्टिफिकेट लेकर बकायदा पहली पत्नी के रहते हुए पति दूसरी पत्नी को भी घर में लाकर रख लिया है और अब पत्नी पहली पत्नी को दहेज के अलावा अन्य कई कारणों से प्रताड़ित किया जा रहा है।
मामले में तंग आकर पीड़िता नेहा व उनके पिता ने पाटन थाने में लिखित शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज कर अन्य आरोपों पर जांच शुरू कर दी है।

पिता की जुबानी, प्रताड़ित बेटी की कहानी


प्रार्थी पिता दिलीप देवांगन का कहना है कि मेरी लड़की नेहा देवांगन की शादी मैने 26 फरवरी 2020 को हरीश देवांगन पिता छबिश्याम देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रं 11 महावीर चौक पाटन से किया था। शादी के बाद से ही मेरा दामाद हरीश देवांगन एवं उसके परिवार के लोग मेरी लड़की नेहा को नापसंद कर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते है। 4.08.2020 के रात्रि करीब 10.30 बजे मेरी लड़की नेहा मुझे फोन कर बताई कि मेरे पति हरीश मुझे गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये है। और घर का कोई सदस्य छुड़ाने नहीं आया। मैं अपनी जान बचाकर घर अंदर आ गई हूं। तब मैने घटना की बात अपने पत्नि और पुत्र, बड़े दामाद को बताया और मैं अपने भतीजा खिलेश देवांगन को साथ लेकर अपनी लड़की के ससुराल महावीर चौक पाटन आया। तब मेरी लड़की मुझे देखकर रोने लगी और मैने देखा कि मेरी लड़की के दोनो हाथ में खरोच का निशान है और मेरी लड़की के दोनो हाथ, सिर, पीठ, में दर्द होना बताई है।

रक्षाबंधन पर भाइयों से मांगी रक्षा का वचन


रक्षाबंधन में बहन ने भाई से अपनी रक्षा का वचन मांगा। जिसके बाद बहन ने भाई को संदेश दिया कि रोज इन लोगों के द्वारा मुझे प्रताड़ित करते हैं। अब बर्दाश्त नहीं होगा। मुझे गंदी भद्दी गालियां देकर मार रहे हैं। यहां से ले जाओ। तब परिजन रात में ही उनके ससुराल पहुँचे तो बहन भाई से रोते बिलखते हुए अपनी व्यथा सुनाई और थाने जाकर ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

आर्य समाज में कर ली दूसरी लड़की से शादी

पीड़िता के भाई रुपेश देवांगन ने बताया शादी के महज 2 महीने बाद ही दामाद ने गैरकानूनी ढंग से किसी और लड़की से नेहरू नगर भिलाई के आर्य समाज में दूसरी शादी की है। परिजनों व ससुराल पक्ष के समझाने पर घरवालों के साथ दूसरी पत्नी को छोड़ देने की बात कहकर समझौता किया था। ये भी कहा कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा। जिसके बाद से आये दिन उस लड़की के नाम पर तो कभी दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा। मांगे पूरी नही करने पर लड़की को यहाँ से भाग जा नहीं तो जान से मार दूंगा। तू मेरे बारे में नहीं जानती, तेरे बाप को भी बर्बाद कर दूंगा इस तरह की धमकी दे रहा है। परिजनों की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने पति हरीश देवांगन के खिलाफ मारपीट की धारा 294, 506,323 के तहत केस दर्ज किया है।