ब्रेकिंग न्यूज़- जंगल में फंदे पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस व परिजन मान रहे आत्महत्या
बालोद। ग्राम कांडे (बरही) में बस्ती से 1 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फंदे पर 58 वर्षीय बुजुर्ग दशरथ लाल ठाकुर की लाश मिली है। दशरथ का पैर जमीन पर आ गया था तो वही गले पर गमछा से फंदा बंधा हुआ था। परिजन और पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या ही मान रही है और वजह भी यही बता रहे हैं कि वह मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने बयान दिया है कि लगभग 10 से 15 दिन से दशरथ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने आप बड़बड़ाते रहता था। सोमवार को शाम 4 बजे वह घर से निकला था। दूसरे दिन जंगल में उनकी लाश मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।