हम भी किसी से कम नहीं- पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने तो चाइनीस का बहिष्कार करने देवार भाट की बेटियों ने बना दी हरी पत्तियों व फूलों से राखी
बालोद। यह रोचक तस्वीरें ग्राम देवार भाट की है। जहां रहने वाली बहनों ने मिलकर आज देसी राखी तैयार की। इस देसी राखी को किसी तरह के प्लास्टिक के चीजों से नहीं बल्कि पर्यावरण के हिस्से यानी पेड़ों के पत्ते और फूलों से सजाया और इन्हीं राखियों को ही उन बहनों ने अपने भाई की कलाई पर बांधा। एक तरह से इन बहनों ने चाइनीस सामान के बहिष्कार का संदेश दिया तो स्वदेशी अपनाने और देश बचाने का भी संकल्प लिया। इस पहल की शुरुआत देवार भाट की बहनों में गीतू, गुंजा, योगी, स्वीटी, डिलेश्वरी सहित उइके परिवार ने की।