Big ब्रेकिंग न्यूज़- बालोद जिले में मिले फिर से दो कोरोना पॉजिटिव केस, एक दल्ली का दूसरा चारवाही का, देखिए क्या है इनकी ट्रैवल हिस्ट्री
बालोद/ दल्लीराजहरा। बालोद जिले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अगस्त के पहले दिन ही यहां दो और कोरोना के मरीज पाए गए हैं। एक दल्ली राजहरा का 38 वर्षीय बताया जा रहा है जो रायपुर में एक गैरेज स्टेशन के पास काम करता है। हालांकि जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह बालोद ब्लाक के ग्राम पाकुर भाट में अपने ससुराल आया हुआ था। जहां उसे सर्दी खांसी की शिकायत थी। इस दौरान कोरोना जांच कराए जाने पर इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 23 जुलाई को वह रायपुर से पंडर दल्ली आया हुआ था। जिसके बाद वह 28 को पाकुर भाट गया हुआ था। अभी वह अपने ससुराल पाकुरभाट में ही है। तो वहीं दूसरा केस बालोद ब्लाक के ग्राम चारवाही से बताया जा रहा है। जो 30 साल का ग्रामीण है। यह राजमिस्त्री का काम करता है। जो 29 जुलाई को इनकी सैंपल लिया गया था। 23 जुलाई को यह हैदराबाद से लौटकर गांव आया था। फिलहाल वह गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन पर था। इसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।