इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) राजनांदगांव के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया
फार्मासिस्ट के पद निकलवाने के लिए पुरे छग के फार्मासिस्ट हुए एकजुट
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें स्टाफ नर्स ,ए एन एम ,आर एच ओ,आर एम ए लैब टेक्नीशियन जैसे विभिन्न पदों के लिए बंपर पद निकालकर भर्ती कर रहे हैं लेकिन अस्पताल की रीढ़ फार्मासिस्ट का एक भी पद नहीं निकाला जा रहा है जिसके कारण 15000 क्वालिफ़ायड रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं । छत्तीसगढ़ में 6232 सरकारी अस्पताल हैं जिसकी तुलना में सिर्फ़ 1163 पद स्वीकृत हैं जिसमें 133 पद आज भी रिक्त हैं लेकिन सरकार द्वारा एक भी पद न निकालना समझ से परे है ,जबकि 15 बिस्तर अस्पताल के लिए एक फार्मासिस्ट का पद रखना WHO ने मानक के तय किया हुआ है ।
फार्मेसी एक्ट 1948 के रूल 42 ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट 1940 के नियम 1945 के रुल 65 के तहत एलोपैथिक दवाओं का डिस्पेंस सिर्फ फार्मासिस्ट कर सकते हैं अगर कोई अन्य डिस्पेंस करेंगे तो 6 माह का कारावास व 1000 रु जुर्माना का प्रावधान किया गया हैं । लेकिन अस्पतालों में एएनएम , नर्स , वार्ड बॉय , मितानिन आरएमए के द्वारा दवाइयों का प्रबंधन किया जा रहा है जोकि फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन हैं।

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) राजनांदगांव जिले के सचिव फ़ार्मासिस्ट भोज साहू ने बताया
आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगांव को सौपकर जल्द से जल्द फ़ार्मासिस्ट के पद निकालने की माँग की गई ।

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) राजनंदगांव के जिलाध्यक्ष फ़ार्मासिस्ट श्रेयस भस्मे ने कहा है
कि अगर शासन-प्रशासन हम फार्मासिस्टों का पद नहीं निकालती है तो हम सब मिलकर पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन-प्रशासन होंगे। आज प्रदेश भर के सभी जिलो में स्वास्थ्य मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
31 जुलाई से पुरे फार्मासिस्टों के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखकर पोस्ट आफिस के सामने सेल्फी लेकर ट्विटर में टेग करेंगे।
ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) के जिलाध्यक्ष फ़ार्मासिस्ट श्रेयश भस्मे, सचिव फ़ार्मासिस्ट भोज साहू,सह सचिव फ़ार्मासिस्ट पुरनेन्द्र निषाद,फ़ार्मासिस्ट खिलावन कौशल,फ़ार्मासिस्ट अपुर्व सिंह उपस्थित थे।