बालोद में 30 व 31 जुलाई को भी खुली रहेगी दुकाने, पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक, छूट को लेकर जारी हुआ संशोधित आदेश, एसडीएम ने भी किया था प्रयास

बालोद। जिले के उन व्यापारियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब 30 और 31 जुलाई को दुकानें खुली रहेगी। यह दिन इसलिए तय किया गया है क्योंकि सामने रक्षाबंधन भी है तो वही अन्य पर्व भी है । जिसको लेकर लोगों में भी उत्सुकता है तो वही व्यापारी वर्ग लगातार इस संबंध मांग कर रहा था कि इन सीजन में लॉकडाउन से उनका काफी नुकसान हो जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने व्यापारियों की मांग पर मुहर लगाते हुए 30 व 31 जुलाई को लॉकडाउन को शिथिल करते हुए सुबह 7 से शाम 4 बजे तक दुकान खोले रखने की इजाजत दे दी।
एसडीएम के पास व्यापारियों ने इस तरह से रखी थी मांग

ज्ञात हो कि बुधवार को दोपहर में बालोद शहर के व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम से ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए यह मांग रखी थी कि त्योहारी सीजन में समय सीमा में दुकान संचालन की अनुमति दी जाए। जिसमें खासतौर से कपड़ा, बर्तन, जनरल, मनिहारी, मोबाइल, सराफा,हार्डवेयर,स्टेशनरी, जूता-चप्पल दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी गई थी। एसडीएम शिल्ली थामस ने भी इसके लिए काफी प्रयास किया और उन्होंने मामले की जानकारी कलेक्टर को पहुंचाई। जिसके बाद कलेक्टर ने भी इसमें गंभीरता से ध्यान देते हुए व्यापारियों व लोगों की सुविधा के हिसाब से 2 दिन तक बाजार और प्रतिष्ठाने खुली रखने की अनुमति दी। जिसके लिए सुबह 7 से शाम 4 बजे तक का समय तय कर दिया गया तो वही आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शाम 4 बजे के बाद फिर से पुराना आदेश के तहत लॉकडाउन लागू हो जाएगा।