ब्रेकिंग न्यूज़- मामूली बात पर पति ने पत्नी को सीने में मारी लात, हो गई मौत, कोड़ेवा की घटना, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
दीपक यादव, बालोद। बालोद जिले में हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ेवा में बीती रात 9:30 बजे एक पति लुमेश कुमार कोसरे उम्र 24 ने अपनी पत्नी कुंती बाई को मामूली बात पर विवाद करते हुए मौत के घाट उतार दिया। कुछ बात पर दोनों के बीच रात में घर में झगड़ा हुआ और पति ने आवेश में आकर पत्नी के सीने पर लात मार दी। अंदरूनी चोट लगने से मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। पहले तो परिजनों ने संजीवनी 108 बुलाई, 108 की टीम पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात 12 बजे परिजन थाने में सूचना देने पहुंचे। दूसरे दिन यानी सोमवार को अर्जुंदा पुलिस जांच के लिए पहुंची। आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आगे की विवेचना की जा रही है।


विशेष – आपके पास भी हो ऐसी बड़ी खबर तो हमें खबर करें-9755235270 माधुरी दीपक यादव, संपादक/ ब्यूरोचीफ दैनिक बालोद न्यूज़