मुख्यमंत्री के ऊपर टीका टिप्पणी करने पर पूर्व जि.पं.अध्यक्ष पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष का पलटवार
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।पूर्व जि.पं.अध्यक्ष दिनेश गांधी द्वारा मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को प्रायोजित बताने और जनता को कोई लाभ नहीं मिला बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रोशन यदु ने बताया की जनता ने बीजेपी को नाकार दिया है और हर दिन मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक दलेश्वर की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी नेताओं की घबराहट बढ़ी हुई है ये बयान उसी घबराहट में की गई बेवकूफाना प्रतिक्रिया है.मुख्यमंत्री से कुछ नही मिला कहने वाले बीजेपी के नेता 15 साल में क्या क्या दिए गिनाने में असमर्थ है स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष रहकर अगर विकास किए होते तो विधानसभा चुनाव में विधायक दलेश्वर साहू से शिकस्त नही खाते ।आज आम नागरिक क्षेत्र को मिले सौगात के लिए विधायक और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने में लगी है,उपलब्धियों का स्वागत कर रही पर दूसरी तरफ बीजेपी नेता क्षेत्र को मिली उपलब्धि को कुछ नही मिला कहकर अपमान कर रही है ।मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूर्व अध्यक्ष की बौखलाहट समझ आ रही तभी उनको हजारों की भीड़ में लगे चौपाल भी उनको प्रायोजित लग रहे। पंद्रह साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी ने डोंगरगांव में बाजार का पसरा तक नही बना पाई और आज विधायक की उपलब्धि ग्लेजी यूनिट का श्रेय लेने की कोशिश कर रही,भाजपा की सरकार जहां आधुनिक आत्मानंद जैसे स्कूल नही बना पाई आज ये बीएड कॉलेज की बात कर रहे जो बीटीआई डोंगरगांव के कृषि समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चके है , क्षेत्र की जनता आज विधायक दलेश्वर और कांग्रेस पार्टी के साथ है। जनता खुद को पंद्रह साल तक बीजेपी से क्षला हुआ महसूस करती है। श्री यदु ने अंत में हिदायत देते हुए कहा।
जिनके घर शीशे के हो वो दूसरो के घर में पत्थर नही मारा करते और जिनके हाथ कीचड़ में सने हो वो चेहरा साफ किया नही करते।