सावन में सुखद नजारा- शिव मंदिर में पहुंच गया नाग, भक्तों ने आस्थावश दूध भी परोसा, नाग पीकर चला गया, ग्राम संजारी का है मामला, देखें पूरी खबर और वीडियो,,,

बालोद/ डौंडीलोहारा। यह दृश्य डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम संजारी का है। यहां के शिव मंदिर में सावन का एक सुखद नजारा देखने को मिला। जहां पर कहीं से एक नाग सर्प आ पहुंचा। सावन में नाग को इस तरह मंदिर में शिवलिंग के पास ही देखकर लोगों ने आस्थावश पूजा अर्चना शुरू कर दी। नाग के सामने दूध भी परोसा। नाग देवता ने दूध भी पिया फिर वापस चला गया। सोशल मीडिया में भी इस दृश्य का वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए तस्वीरें और वीडियो,,,,,