बिग ब्रेकिंग न्यूज़- घुमका में मिला कोरोना पॉजिटिव, तेलंगाना से लौटा था युवक

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम घुमका में 24 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो 11 जुलाई को तेलंगाना से बस के जरिए आया हुआ था ।13 जुलाई को उसकी सैंपल ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज गुरुवार को रात 10.30 बजे पॉजिटिव आई है। सूचना मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गई है और ट्रैवल हिस्ट्री के अलावा प्राइमरी संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी पतासाजी की जा रही है। मरीज को जल्द से जल्द जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। सरपंच ने बताया उसे प्राइमरी स्कूल में रखा गया है। अकेला ही है। उसका भाई घर से उसे खाना देने जाता था। युवक मजदूूूूरी करने गया था।जहाँ से गांव लौटा था।