गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया

तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकश शर्मा के निर्देशानुसार आज दिन शुक्रवार को विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुभव शर्मा के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय गुण्डरदेही का घेराव किया गया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया एवं मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । जिसमे किसानो को एकमुश्त 3100 रुपए का भुगतान की मांग , बढ़ते अपराध की रोकथाम, स्थानीय फेक्ट्रियो और कारखानों में स्थानियो को नौकरी , नशाखोरी के विरुद्ध कारवाही, राजीव युवा मितान एवं गौठान परियोजना को चालू करने की प्रमुख मांगे थीं।

इस कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकाड़े , विधानसभा अध्यक्ष अनुभव शर्मा, जिला महासचिव गुलशन चंद्राकर , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू, संजय साहू,के के राजू चंद्राकर, चुकेश्वर साहू,सुनील चंद्राकर, अशोक देवांगन,तरुण पारकर,पवन सिन्हा, रिजवान तिगाला,अभिषेक यादव,उस्मान रजा, आदित्य साहू , नरेंद्र साहू , आकाश सिंहा, नोवेल दीप, दीपेश, रत्नेश,अजय राजपूत, पंकज, बबलू भक्त, कुलेश्वर तिवारी, मनीष सेन,चित्रांश गेंड्रे, भरत देवांगन,महेश ठाकुर,भोपेंद्र साहू, वैभव माधवानी, कौसिक साहू, मोजी राम साहू, गोविंद्र चंद्राकर,लवकेश यदु,प्रकाश देवांगन, सुरेंद्र सिन्हा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *