लक्ष्य वेध का तीसरे चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

मोहला/राजनांदगांव। जिले की विद्यालयों में 21 वी सदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक वातावरण निर्माण करने तथा शालाओं में आधुनिक नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर शत प्रतिशत गुणवत्ता आधारित लक्ष्य वेध ऑनलाईन प्रशिक्षण दिनांक 10 जुलाई से 14 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। पूर्व में जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण 2 चरण में संपन्न हो चुका है। शिक्षको की संख्या को देखते हुए जिले के 3-3 विकासखण्डों का एक जोन बनाकर प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में जोन क्रमांक 1 मोहला, मानपुर और चौकी विकासखंड व जोन क्रमांक 2 डोंगरगढ़, छुईखदान और डोंगरगांव विकासखंड में संचालित हो रही है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिदिन का प्रतिवेदन व असाईनमेंट टाईप कर ऑनलाइन दिया जा रहा है।

आज जोन क्रमांक 1 के प्रशिक्षण में जिला मिशन समन्वयक भूपेश साहू व सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन ऑनलाईन उपस्थित रहे तथा अपने उद्बोधन से प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए मार्गदर्शन प्रदान किये।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

लक्ष्य वेध प्रशिक्षण का उद्देश्य कम समय में कोर्स कैसे पूरा करें, कम मेहनत में अधिक सफलता कैसे प्राप्त करें, बच्चों को सीखना कैसे हैं यह सिखाने,तकनीकी का पठन-पाठन में उपयोग,सीमित संसाधन में हम बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा कैसे दें इसे प्रशिक्षकों के द्वारा महाराष्ट्र के बावलेवाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्कूल का उदाहरण देकर समझाया जा रहा है।शिक्षक स्वप्रेरित होकर ऑनलाईन प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपना कौशल का विकास कर रहे हैं जिसका लाभ उन्हें ऑनलाईन क्लास लेने एवं पढ़ई तुंहर दुआर में भी मिल रहा है।नई-नई जानकारियों से शिक्षक अपने आप को अपडेट कर रहे हैं।

प्रशिक्षण में राज्य स्तर के प्रशिक्षक ललित टिकरिहा, गुंजन तिवारी, अनिल पटेल एवं द्वारिका नेताम के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षक ज्योतिंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, उमाशंकर दिल्लीवार, राजेश्वर साहू, धर्मेंद्र सिन्हा, हेमलाल साहू, कमला सिन्हा, शीला सोनी, प्रीति शर्मा, संध्या साहू द्वारा प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।