14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

बालोद। आम आदमी पार्टी जिला बालोद ने कचहरी चौक पर 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी दुवारा 3 जुलाई से कर रहे आमरण अनशन के समर्थन आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया ।दीपक आरदे ने कहा दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 6 माह हो गये लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी हैं । सहायक शिक्षक , शिक्षक ,विज्ञान सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को 6 माह पूर्ण होने को जा रहा है ,लेकिन अब तक उनका पात्र- अपात्र सूची नहीं निकाला गया हैं ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नही दिया गया , जिसके कारण वो 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए ।7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए और कल उनकी तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा ।

सन्तोष देवांगन आंदोलन प्रभारी का कहना है

आम आदमी पार्टी ज़िला बालोद ने भी कोमल हुपेंडी के द्वारा किये गए आमरण अनशन के समर्थन में तारीख 6 को 1 दिन का उपवास किया । प्रदेश महिला विंग, यूथ विंग, श्रमिक विकास संगठन विंग, आरटीआई विंग ने रायपुर अनशन स्थल पर 1 दिन का उपवास रखा । बालक सिंह साहू ने कहा कि प्रदेश में 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द हो एवं सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए । इस पर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे और प्रदेश के युवाओं को बताएं – इन्् विभागों में इतनी वेकैंसी खाली है और इस तय सीमा में ये वेकैंसी भर दी जाएगी ।

घनश्याम चंद्राकर जिला सगठन मंत्री ने कहा

जब तक सरकार से इन दो मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन लिखित में प्रदेश के युवाओं को और आम आदमी पार्टी को नहीं मिल जाता , हमारा अनशन और आंदोलन जारी रहेगा।आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित आंदोलन के इन दोनों मुद्दों पर अपना समर्थन देने के लिए पार्टी द्वारा एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है, जिसका नंबर 6263230333 हैं। इस नंबर पर मिसकॉल करके प्रदेश के सभी लोग इन 2 मुद्दों पर अपना समर्थन दे सकते हैं । आज के प्रदर्शन में सुदर्शन पटेल ,मानी राम साहू, पुरषोत्तम निर्मलकर, शंकर लाल बंजारे ,शिशुपाल निषाद, दानेश्वर साहू, डोमेन्द्र साहू, रूपलाल, धनेश सोनकर, चलेश साहू, प्रदीप देवांगन, तमेश्वरी आलेंद्र, उमाभारती पटेल, गीतांजलि साहू, नीलम साहू ,विनय कुमार, अमरचंद साहू ,हिमांशु साहू ,लालेन्द्र देशमुख साथी उपस्थित थे।