खबर का असर:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमतरा के प्रांगण पर ग्रामीणो के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने बुलडोजर चलवाया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करमतरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है जिसके चारों तरफ तार काटतार से घेरा किया गया है जिसे गांव के ही दो व्यक्ति के द्वारा अनधिकृत रूप से अस्पताल के बाउंड्री के अंदर अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर रहे है जिसका लिखित शिकायत 21 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमतरा में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को किया है जिस पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी चंद्रे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को डिपार्टमेंटल पत्र भेजकर अतिक्रमण हटवाने के लिए निवेदन किया था वहीं मिली जानकारी करमतरा निवासी महेन्द्र साहू पिता अरविन्द साहू उम्र 32 वर्ष व पिलेश साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 46 वर्ष के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था पिलेश साहू गांव का उपसरपंच के पद पर हैं जिसे शिकायत के बाद मनोज मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संज्ञान में लेकर तहसीलदार को निर्देशित किया था जिसके परिपालन में आज पी एल नाग तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया इसमें ग्रामीणों ने इस अवैध कब्जा हटाने के लिए पूर्ण सहयोग किया साथ ही इस तरह पुनः अवैध कब्जा करने वाले लोगो को खदड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर किया।

मनोज मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव ने कहा कि

डोंगरगांव विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण पर दो व्यक्तियों के द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध कब्जा करते हुए घर निर्माण कर रहे थे जिसकी शिकायत मेरे पास आया था जिस पर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया था तहसीलदार के द्वारा अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *