थाना अर्जुन्दा क्षेत्रांतर्गत शांति समिति के सदस्यो एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सम्मेलन समारोह का किया गया आयोजन

आगामी होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने हेतु किया गया अपील 

सायबर जागरूकता एवं वाहन दुर्घटना से बचाव के संबंध मे दी गई जानकारी।

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही राजेश बागडे के नेतृत्व व थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल की उपस्थिती मे आज दिनांक 11.03.2025 को थाना परिसर अर्जुन्दा मे थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो व शांति समिति के सदस्यो का सम्मेलन आयोजन किया गया। आयोजन मे समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधीयो का परिचय प्राप्त किया गया। सायबर फ्राड ,वाहन दुर्घटना से बचाव के संबंध में जानकारी देकर आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया गया।


उक्त सम्मेलन मे तहसीलदार अर्जुन्दा प्रीतम साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा प्रणेश जैन, जिला पंचायत सदस्यगण गुलशन चन्द्राकर, श्रीमती मीणा साहू जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही नितिश मोंटी यादव, जनपद सदस्यगण जैताराम ठाकुर, श्रीमती ललिता भुआर्य, श्रीमती गौरी निषाद, श्रीमती किरण तारम, श्री जैताराम ठाकुर, श्रीमती गौरी उत्तम निषाद, ओमेश्वर प्रसाद साहू श्रीमती धारा पंकज चौधरी एवं अनुभव शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, थाना क्षेत्र के समस्त सरपंच ,नगर पंचायत अर्जुंदा के समस्त पार्षदगण , विभिन्न राजनीतिक दलो के जनप्रतिनिधीगण ,थाना अर्जुंदा के समस्त स्टाफ व कोटवारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *