आज ग्राम कलगंपुर में सर्किल स्तरीय “गीता ग्रंथ पूजन एवं वार्षिक सम्मेलन ” कोसरिया यादव समाज सर्किल गुंडरदेही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए

दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम कलगंपुर में सर्किल स्तरीय “गीता ग्रंथ पूजन एवं वार्षिक सम्मेलन ” कोसरिया यादव समाज सर्किल गुंडरदेही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान कुंवर सिंह निषाद विधायक ने कहा कि

गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी हर साल जयंती मनाई जाती है। गीता को श्रीमद्भगवद्गीता और गीतोपनिषद के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गीता के उपदेशों का अनुसरण करने से समस्त कठिनाइयों और शंकाओं का निवारण होता है।गीता में श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए उपदेशों पर चलने से व्यक्ति को कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। गीता के उपदेश में जीवन को जीने की कला, प्रबंधन और कर्म सब कुछ है। इसलिए गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर चंद्रहास यादव अध्यक्ष कोसरिया राऊत समाज महासभा बालोद, श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद, श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, श्रीमती पुष्पा सिन्हा सरपंच, राजेंद्र जैन विधायक प्रतिनिधि, बन्नू यादव , अशोक कुमार यादव , द्वारपाल यादव , शिव कुमार यादव , राम जी यादव , श्रीमती सुलोचना यादव एवं समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *