दुर्घटना: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा बाल -बाल बचे वहीं ग्रामीणों ने चार घंटे से चक्का जाम कर रखा है

अर्जुनी में चार घंटे से चक्का जाम

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।विकासखण्ड के गांव अर्जुनी में ट्रक ने बाईक सवारों को स्टेट हाईवे राम मंदिर के पास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित वाहन की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाईक सवार में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौके पर मौत  हो गई। जबकि बाईक में बैठे दूसरे व्यक्ति उछल कर दूर चले गए। दुर्घटना स्थल से महज 50 मीटर दूरी पर शादी समारोह चल रहा था। गाड़ी की दिशा अगर बगल घर में चले जाते तो इससे कई लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते थे।

घटना के संबंध में बताया जाता कि बाईक प्लेटिना क्रमांक सीजी 04- के एक्स 3080 को मृतक केशव यादव 30 वर्ष निवासी रूपाकाठी चला रहा था। और पीछे में बैठे डुमेन्द्र हल्बा गाड़ी से दूर उछल कर गिर पड़े लेकिन पूरी तरह सुरक्षित है मृतक के दो बच्चे हैं।इससे अर्जुनी के आसपास के ग्रामीण उग्र होकर स्टेट हाईवे पर चार घंटे से चक्काजाम किया था। चक्का जाम में स्थिति को संभालने में एसडीएम, तहसीलदार थाना प्रभारी के दल बल के साथ मौजूद रहे।

अज्ञात ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए भाग गए

मृतक के पिता कलश यादव ने दुर्घटना पर शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग पर अड़े थे साथ ही हादसे करने वाले गाड़ी चालक व गाड़ी सहित सामने उपस्थित लाने की बात को लेकर अड़े थे मृतक के छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *