सोसाइटी के धान खरीदी केंद्र में परिवहन धीमी से करोड़ो का धान हुआ जाम

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।त्योहार के बाद खेती किसानी का जोर तेजी से पकड़ लिया है डोंगरगांव में कुछ क्षेत्र के किसानों ने धान की कटाई कर तुरंत हार्वेस्टर के माध्यम से कटाई और मिंजाईं दोनों कार्य तेजी से कर रहे हैं किसान पहले मजदूरों के माध्यम से कटाई कर रहे थे किसान पहले खेत खलिहान से घर तक लाकर मिंजाई बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के माध्यम से करते थे परंतु परिवर्तन युग में अब लोग समय की बचत कर तत्काल खेत पर ही एक ही दिन में कटाई मिंजाई कर रहे हैं किसान अब सोसाइटी में टोकन लेकर सीधे समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अधिक बारिश की वजह से धान की फसल उत्पादन दो गुना हुआ है किसान वर्ग के चेहरे में खुशी झलक रही है सरकार कोई भी आए किसानों के धान के दाम बढ़ेंगे साथ ही शासन की योजना का पूरा-पूरा लाभ भी मिलेंगे।

परिवहन धीमी से सोसाइटी में करोड़ों का धान जाम हुआ है

डोंगरगांव और खुज्जी क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति धान संग्रह केंद्र में इस वर्ष धान की खरीदी में किसानों का धान बंपर आवक है परंतु मार्कफेड की ढिलाई से दो दर्जन से अधिक धान संग्रह केंद्र में परिवहन का लचर व्यवस्था से सोसाइटी में धान अभी से जाम हो गया है धान का उठाव करने में अभी तक कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई दे रहा है।

डोंगरगांव खुज्जी क्षेत्र में दो करोड़ से अधिक धान खरीदी हुआ

डोंगरगांव खुज्जी क्षेत्र की धान संग्रह केंद्र सोसाइटियों में अब तक 2 करोड़ से अधिक धान खरीदी की जा चुकी है सभी किसानों के धान बेचते समय अब बायोमैट्रिक और थम्स के माध्यम से जांच कर खरीदी की जा रही है 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही सभी सोसाइटियों में बारदाना और टोकन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है कोई भी किसानों को इस समय धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा गया है सोसाइटी में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज में धान खरीदी का टोकन देकर खरीदा जा रहा है।

डोंगरगांव एवं खुज्जी क्षेत्र के इन गांवो में हो रही है धान खरीदी

किसानों का समर्थन मूल्य में धान खरीदी संग्रह केंद्र के इन गांव में खरीदी शुरू हो गया है डोंगरगांव घुगवा अर्जुनी दीवान भेड़ी खुर्सिटीकुल कोकपूर आमगांव शहीद ग्राम बादराटोला आतरगांव कुमर्दा चिरचारी कला चारभाटा धनगांव सहित कुल 13 गांव को संचालित किया गया है इसी प्रकार खुज्जी खुर्सीपार रतनभाट मटिया गिदर्री पांगरीकला उमरवाही पांगरीखुर्द सहित कुल 8 गांव को में संचालित हो रहा है।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में समीक्षा की


डोंगरगांव और खुज्जी क्षेत्र के सभी धान संग्रह केदो में कलेक्टर डोमन सिंह पहुंचकर समीक्षा करते हुए सभी सोसाइटियों के प्रबंधकों को सुचारू रूप से धान खरीदी कर व्यवस्था को संचालन करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *