2 लाख के सोना चांदी और 13 हजार नगद बस से उतरते समय भूल आए दूसरे दिन पुलिस ने जांच पड़ताल कर सुरक्षित वापस लौटाए
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।कॉलेज रोड डोंगरगांव निवासी शांति बाई पति राजेश कुंभकार ने 23 नवंबर को गंडई से वापसी अपने निवास डोंगरगांव के लिए राजनांदगांव भारत ट्रेवल्स में वापसी आ रहे थे शांतिबाई अपने पति के साथ सफर कर वापसी के दौरान पुराना बस स्टैंड डोंगरगांव में जल्दबाजी के चलते अपने बैग भूल आए जो बैग को भुला था उसमें 2 लाख की सोना चांदी और 13 हजार रुपए नगद बैग में ही रखा था जिसे बस में छोड़ आए थे जब थोड़ी देर रास्ते में चलते-चलते अपने बैग की याद आई तो तत्काल पुराना बस स्टैंड पहुंचा जहां से यात्री बस वहां से मोहला रवाना हो गया था शांति बाई ने अपने पति के साथ बैग और जेवर सहित नगद राशि की सूचना तत्काल डोंगरगांव थाना में दी गई ।
सूचना देने के बाद तत्काल बाद टीआई उपेंद्र शाह ने भारत ट्रैवल्स के गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर को सूचना दी गई और बताया गया जो बैग आपके बस में छोड़ गया है उसे पर सुरक्षित रखें जिसमें जेवर के साथ-साथ नगद राशि भी है थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने आगे बताया है कि भारत ट्रेवल्स के बस में जो बैग भुला था उसमें 2 लाख सोना चांदी जिनमे एक नेकलेस एक मंगलसूत्र और दो कानों के झुमका सोने का साथ में चांदी के करधन और पैर पट्टी उनके अलावा नगद 13 हजार के नोट भी था पुलिस ने सूचना के बाद लगातार जांच पड़ताल करते हुए बस ड्राइवर और कंडक्टर से चर्चा होने के बाद दूसरे दिन 24 नवंबर को सुबह पुलिस थाना में सुरक्षित बैग को बस वालों ने वापस कर दिया वापस होने के बाद पुलिस ने शांति बाई को थाने बुलाकर बैग और उनके सोना चांदी तथा नगद राशि को सुरक्षित वापस किया पुलिस ने एक बड़े चोरी की घटना होने से कुंभकार परिवार को बचा लिया बैग और सामान सुरक्षित दिलाने के बाद कुंभकार परिवार ने पुलिस परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।