आज विधानसभा चुनाव के लिए बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया
दैनिक बालोद न्यूज।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से संगीता सिन्हा, डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अनिला भेड़िया ने नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठजन, कांग्रेस के पदाधिकारी, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में सम्मिलित हुए ।