सड़क हादसे में घायल छात्रा की संवेदनशील विधायक व संसदीय सचिव ने की मदद, दो लाख रुपए का दिया चेक
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। 1 अक्टूबर को सुरेगांव में एक हाइवा ने स्कूल से घर जा रही 11 वीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी साहू को अपने चपेट में ले लिया था। घायल छात्रा की बेहतर इलाज के लिए संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से दो लाख रुपए का चेक सौंपा गया। सोमवार को संसदीय सचिव श्री निषाद ने अपने अर्जुन्दा के कार्यालय में घायल छात्रा के पिता डामेश्वर साहू को चेक देकर बच्ची की जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।