अवैध रूप से रोड़ किनारे के पेड़ो को कांटकर होटल ढाबों में खपा रहे ठेकेदार से 15 नग बबूल लकड़ी का लट्ठा जप्त किया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव,/डोंगरगांव।डोंगरगांव एवं खुज्जी क्षेत्र में रोड किनारे लकड़ियों की कटाई बैखौफ जारी था लगातार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद डोंगरगांव वन विभाग की टीम ने अचानक दबिश देकर रोड़ किनारे कट रहे बबुल के लकड़ी को बिना अनुमति बिना कागजात के कटाई कर ठुलाई कर रहे थे जिसे मौके पर वन विभाग की टीम जाकर किरगी गांव में 15 नग बबूल के लठ्ठा के साथ साथ दो टेकक्टर जलाऊ लकड़ी भरकर ले जाने की तेय्यारी में था जिसे मौके पर जप्त कर वन विभाग डिपो में लाकर जप्त बनाई गई है वन विभाग की टीम ने 19 अक्टूबर को 10:30 बजे गांव पहुंच कर बबूल लकड़ी का पंचनामा जपतीनामा तैयार कर प्रकरण तैयार कर डोंगरगांव तहसीलदार को आगे की कार्यवाही हेतु सौपा गया है ।
वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश दुबे वन पाल अनिल रामटेके भारती साहू पंकज निर्मल राजीव शर्मा की टीम ने क्षेत्र में लकड़ी चोरी की शिकायत पर लकड़ी चोरों पर कड़ी नजर रखी थी लगातार क्षेत्र के रोड़ किनारे बबूल लकड़ी को ठेकेदार की साठ गाठ से क्षेत्र में होटल और ढाबा में खपाया जा रहा था वन विभाग के रेंजर श्री दुबे ने बताया है कि 15 नग बबूल लकड़ी और जलाऊ लकड़ी की जप्त टेक्टर ड्राइवर दुर्गेश कुमार सोनेसरार और हीमाचल कुमार किरगी के नाम से केश दर्ज किया गया है वन विभाग की टीम ने जब इन गाड़ी चालक से बयान लिया गया तो उन्होंने ने दुरेंद्र कुमार ठेकेदार सोनेसरार का नाम बताया गया है जिनके लिए काम करना स्वीकार किया गया है जप्त गाड़ी में टैक्टर क्रमांक सी जी 08 ए पी 7696 और सी जी 08 ए ई 7926 को बबूल लकड़ी से भरा जप्त किया है
एक ओर जब किरगी के सरपंच पूर्णिमा साहू को जप्त लकड़ी के बारे मे जानकारी ली गई तो बताया गया है कि उक्त बबूल लकड़ी को गांव के मंदिर और एनिकट के कार्यों के लिए गांव में प्रस्ताव किया गया था लेकिन वन विभाग ने राजस्व और रोड किनारे पेड़ को नुकसान पहुंचाने पर जप्त की कार्यवाही की गई है