कृषि कानून को लेकर mp का बड़ा बयान…?
नए कृषि कानून किसानों के हित में है , कांग्रेश किसानों को गुमराह ना करें : मोहन मंडावी
नर्मदाधाम में महिला प्रशिक्षण भवन का हुआ लोकार्पण
देवरीबंगला । सांसद मोहन मंडावी ने नर्मदाधाम सुरसुली में 10 लाख की लागत से निर्मित महिला प्रशिक्षण भवन का गुरुवार को लोकार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने की ।लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मंडावी ने कहा कि कांग्रेश नए कृषि कानून को लेकर किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है । यह नया कानून किसानों के हित में है वे अपनी उपज को जहां उचित दाम मिले वहां बेच सकते हैं । वर्तमान में प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को गुमराह करने में लगी हुई है । उन्होंने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि 2 साल का बोनस , बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता , बुजुर्गों को एक हजार पेंशन दी जाएगी । लेकिन सरकार बनते ही वादा भूल गई ।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार गांव गांव में अवैध शराब बिकवा रही है
किसानों की धान खरीदी भी 1 माह लेट कर दी । उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से ही धान खरीदी होनी चाहिए तथा धान का मूल्य ₹25 क्विंटल एक साथ देना होगा । अभी भी कई किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है । प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है । सभा को प्रदेश मंत्री राकेश यादव , जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज , होरीलाल रावटे ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रमोद जैन , पोषण बंनपेला , चेमन देशमुख , भुनेश्वरी ठाकुर , उर्मिला साहू , टिनेश्वर बघेल , सरपंच ऐवनी साहू , पुष्पा साहू , पोषण देवांगन , पुष्पलता बघेल , किशोरी साहू , हरखराम ठाकुर , ईश्वर भुआरय , राजू अग्रवाल , उत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।