राजनांदगांव जिले की खिलाड़ी अल्का वर्मा राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
दैनिक बालोद न्यूज/राजनंदगांव। अगर हौसला बुलंद हो तो तकदीर भी सलाम करती है दरअसल 09 अक्टूबर को महासमुंद जिले के बागबाहरा में आयोजित राज्य हिस्ट्री जूनियर तीरंदाजी स्पर्धा आयोजित की गई थी इस प्रतिस्पर्धा में राजनंदगांव का प्रतिनिधित्व कर रहे संस्कारधानी तीरंदाजी संघ की खिलाड़ी अलका वर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी सॉन्ग और हमारे जिले का नाम रोशन किया । इसके कोच राहुल साहू ने बताया कि नवंबर महीने में राजस्थान के भरतपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे अलका वर्मा ने संसाधनों का आघात होते हुए भी इंडियन राउंड में यह पदक हासिल किया है।