बड़ी खबर:महेंद्रा ट्रेवल्स के बस ने मोटर साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।आज फिर सड़क लाल हो गया एक बस ड्राइवर के लापरवाही ने एक घर के चिराग को मिटा दिया युवक मेराज खान पिता रियाजउद्दीन खान उम्र 20 वर्ष ग्राम अम्बागढ़ चौकी निवासी अपने मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि चौकी की ओर से तेज रफ्तार से महेंद्रा ट्रेवल्स गाड़ी क्रमांक सी जी एफ 0833 की चालक ने तेज एवम लापरवाही पूर्वक से सामने से टक्कर मार दिया जिससे मेराज खान सिर के बल गिर गया रोड में गिरते ही खून से लथपथ हो गया था जिसे तत्काल 112 टीम अंबागढ़ चौकी व डोंगरगांव टीम ने तत्परता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में ले जाकर ईलाज करा रहे थे कि ईलाज के दौरान ही मेराज खान ने दम तोड़ दिया देर रात्रि होने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है बुधवार को सुबह डाक्टर के आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा मृतक दो भाई थे जिनमे वे बड़े थे एक ओर मुसलमान भाइयों ने ईद त्यौहार की खुशी मनाने की तैयारी चल रहा था ईद 28 सितंबर गुरुवार को मनाया जाएगा अब मृतक परिवार में खुशी की जगह मातम छाया हुआ है घटना 26 सितंबर मंगलवार को लगभग संध्या 5 बजे ग्राम घुपसाल के पास बताया जा रहा है घटना स्थल में देखने वाले मौजूद लोगो का कहना है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था मृतक का शव डोंगरगांव मरचूरी में रखा गया है।