बाइक और पिकअप में भिड़ंत 5 वर्ष की बच्ची के साथ दो लोगो को आई गंभीर चोट
बालोद जिले में सड़क दुर्घटना कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।एक के बाद एक बढ़ रहे है एक्सीडेंट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आज करीबन 5 बजे के आस पास ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही से कुछ ही दूर में चैनगंज रंगकठेरा मोड़ के पास सामने से आ रहे पिकप से टकरा गए जिसमे 5 वर्ष की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक में सवार दो लोग परशुराम सतनामी पिता मन्नू राम सतनामी 42 वर्ष नवागांव निवासी, सुमित कुमार बारले पिता कलव बारले 42 वर्ष को भी काफी गंभीर चोट आई आई है जिसको 108 संजीवनी एक्सप्रेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार परशु राम, सोहित कुमार और उनकी नातिन मानसी बाइक से कुथरेल से नवागांव अपने गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रहे पिकअप से टकरा गए जिसमे तीनो को काफी गंभीर चोट आई है जिन्ही प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।