भाजपा की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस महामंत्री प्यारे लाल साहू ने बताया फ्लाप शो

दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के उद्देश्य से भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। परिवर्तन यात्रा हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनता से कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकने अपील कर रही है भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा को जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के महामंत्री प्यारे लाल साहू ने फ्लाप शो करार दिया श्री साहू ने कहा कि भाजपा में गुटबाजी हावी यहां भाजपा कई गुटों में बटी हुई है आलम यह है कि बाहर से नेता बुला करके परिवर्तन यात्रा निकालनी पड़ रही है परिवर्तन यात्रा की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा को तमाम तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी सभा में खाली कुर्सी इस बात को दर्शाती है कि इनका परिवर्तन यात्रा केवल फ्लॉप शो बन कर रह गया है। श्री साहू ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है आमजन परेशान है। श्री साहू ने आगे कहा कि छग कांग्रेस की भुपेश सरकार से छग की जनता खुशहाल हैं कांग्रेस सरकार की योजनाओं से यहां की जनता परिपूर्ण लाभान्वित है हर वर्ग को भूपेश सरकार से पूर्ण सम्मान मिल रहा है छत्तीसगढ़ का सर्वहारा वर्ग भूपेश सरकार के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है प्रदेश जागरुक जनता जनार्दन यह भली भांति समझ चुके है कि कौन उसका असली हितैषी है और कौन उसका हितैषी बनने का दिखावा कर रही है इनके झांसे में आने वाली नहीं है अब आम जनता केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है आनेवाले चुनाव में आमजन भाजपा को मुहतोड़ जवाब देते हुए छग में कांग्रेस की सरकार रीपीट करते हुए केंद्र में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *