युवा उद्यमी फार्मासिस्ट सूरज प्रताप सिंह परिहार और फार्मासिस्ट गुलाब चंद्र साहू को डा.डहरवाल सर और डा.अम्बर व्यास सर के हाथो से सम्मानित किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।छत्तीसगढ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और ग्रेसियस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान युवा उद्यमी सूरज प्रताप सिंह परिहार और गुलाब चंद्र साहू को डा.डहरवाल सर और डा.अम्बर व्यास सर के हाथो से सम्मानित किया गया,जिन्होंने अपनी मेहनत से दवा व्यवसाय के क्षेत्र में अलग पहचान बनाकर स्व्यवसाय के लिए देश के लाखो फार्मासिस्टों को प्रेरित करने का काम कर रहे है।