विधायक के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हो रहें सड़क चौड़ीकरण के लिए किए गए गड्ढे बारिश में बन रहा है आम जनता के लिए मुसीबत ,टुल्लू पंप के भरोसे ठेकेदार
18 करोड़ 65 लाख राशि से बन रहा है सड़क चौड़ीकरण
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर में विधायक दलेश्वर साहू की ड्रीम प्रोजेक्ट से स्वीकृत 18 करोड़ 65 लाख की लागत से बगदई पुल के पास से मोहड़ चौक तक स्टेट हाईवे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है वर्तमान में चौकी रोड पेट्रोल पंप के सामने से ठाकुर सर घर तक करियाटोला मार्ग में घुटने भर घर के सामने पानी भर जाने से मोहल्ले वासियों को तथा घरवालों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को घर से निकलना दुभर हो गया है अब इस मोहल्ले वासियों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एक ओर लोक निर्माण विभाग और रोड ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर रोड़ किनारे खुदाई शुरू कर दिया गया है जिसमें लबालब पानी भर गया है दो दिनों से लगातार बारिश के चलते इस मार्ग में पानी का भराव बहुत ज्यादा हो जाने के कारण दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी हुई है।
पानी को निकालने टुल्लू पंप का सहारा
वर्तमान में दो दिनों से झमाझम बारिश के चलते सड़क चौड़ीकरण में बाधा पड़ गया है चौकी रोड पेट्रोल पंप के सामने करिया टोला चौक ठाकुर सर घर के सामने लबालब पानी भरा हुआ है जिसे निकालने के लिए रोड ठेकेदार द्वारा टुल्लू पंप का सहारा लेकर निकला जा रहा है वर्तमान में इस मार्ग में स्टेट हाईवे होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा का माहौल बना हुआ है जिनमे मोटर साइकिल वालों को डर भय बना हुआ है एक ओर इस मोहल्ले में रहने वाले निवासियों को घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है घर के सामने पानी बहुत ज्यादा भराव हो जाने से खतरा बना हुआ है स्टेट हाईवे में रोड चौड़ी करण के चलते दोनों ओर रोड़ किनारे नगर पंचायत का पानी पाइपलाइन बिछाया गया है जो वर्तमान में जगह-जगह टूट गया है जिससे पानी रोड किनारे जगह जगह भर गया है एक ओर इस सड़क चौड़ीकरण के दौरान रोड किनारे पेड़ विद्युत पोल तथा टेलीफोन के केवल सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही है विद्युत पोल को अब तक रोड से नहीं हटाने के कारण सड़क चौड़ीकरण में लेट लतीफी हो रही है जबकि लोक निर्माण विभाग को डिवाइडर से दोनों ओर 40-40 फुट चौड़ीकरण करना है लेकिन वर्तमान में रोड किनारे विद्युत पोल को अब तक नहीं हटाने से रोड बनाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान में रोड चौड़ीकरण को लेकर शहर के मध्य दुकानदारों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगर प्रशासन कुछ दिनों पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर डिवाइडर के दोनों ओर दुकान दारों के सामने चबूतरा को तोड़ दिया गया है जिससे दुकानदारों को दुकान लगाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दिनेश गांधी भाजपा नेता
एक ओर सड़क चौड़ीकरण को लेकर भाजपा नेता दिनेश गांधी ने कहा है कि
सड़क चौड़ीकरण को लेकर ठेकेदार द्वारा बिना मापदंड और घोर लापरवाही बरती जा रही है साथ ही सड़क चौड़ीकरण में मापदंड के साथ साथ भारी भ्रष्टाचार हो रही है जिनको लेकर भाजपा पार्टी द्वारा शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग का घेराव की जाएगी