कांग्रेस पार्षद पुत्र को मिला है ठेका 37 लाख रुपए के लागत से बन रहा है बिना कालम के बाउंड्री वॉल पर दीवार खड़ा करके आइसोलेशन वार्ड, जोकि भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा एसडीएम ने जांच करने का दिया आदेश
बिना कालम के बाउंड्री वाल पर खड़ा कर दिया दीवाल
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन से लगा हुआ निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के द्वारा 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके लिए बजट 37.28 लाख मंजूरी मिला है जिसका निर्माण के लिए स्थानीय कांग्रेस पार्षद किशोर बोहरा के पुत्र हर्ष बोहारा को मिला है अस्पताल परिसर के सुरक्षा के दृष्टिगत रखते बाउंड्री वॉल घेरा किया गया है इसी बाउंड्री वॉल पर बिना कोई कालम के ठेकेदार के द्वारा दिवाल खड़ा कर दिया है तो वहीं छत को संभालने के लिए बीम का निर्माण करना होता है लेकिन ठेकेदार अपना मनमानी करते हुए बीम को संभालने वाले कालम ही गायब कर दिया है छत का ढलाई भी महज 6 एम एम छड़ियां से किया गया जिससे आप बिल्डिंग के गुणवत्ता का अंदाजा लगा सकते हो इसका खुलासा तब हुआ जब अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक शाम 05 बजे औचक निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव पहुंचे वहां पर अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद बगल में निर्माण हों रहे अस्पताल का निरीक्षण किया जब अंदर जाकर निरीक्षण किया तब पुरा माजरा देखकर एसडीएम का माथा ठनका बाउंड्री वॉल पर बिना कालम के दिवाल खड़े किए हैं तो वही बिना कालम के छत को मजबूती देने के लिए डाले गए बीम सहित भवन का गुणवत्ताविहीन निर्माण देखकर अनुविभागीय अधिकारी ने तुरंत काम रोकवाने कहा साथ ही इस किये कार्य के गुणवत्ता जांच करने के लिए टीम गठित कर दिया है जो कि तीन से चार दिनों के अंदर अपना रिपोर्ट समिट करेंगे।
कमरे के अंदर और बाहर अभी से पानी सीपेज हो रहा है
37 लाख रुपए के लागत से बन रहे इस भवन में भ्रष्टाचार इतना हावी हो गया है कि एक ही बारिश में छत से पानी टपकना शुरू हो गया है तो वहीं निर्माण हो रहे भवन के बाहर भी सीपेज होना शुरू हो गया है इस भ्रष्टाचार के परत से बिल्डिंग कब ढह जायेगा किसी को पता नहीं ठेकेदार तो अपना काम और पैसा लेकर निकल जायेगा लेकिन इसमें रहने अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी सहित मरीजों के ऊपर 24 घंटे मौत के साया मंडराते रहेगा लेकिन इस भ्रष्टाचार निर्माण करने वाले ठेकेदार को क्या लेना देना है उनको तो सिर्फ अपनी जेब भरना है।
अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तत्काल बिल्डिंग के ढलाई करने के बाद प्लास्टर और पुताई भी कर दिया
ठेकेदार के द्वारा अपना घटिया निर्माण कार्य के पोल पट्टी का खुलासा न हो करके तत्काल प्लास्टर के साथ साथ व्हाइट सीमेंट से पोताई भी कर दिया ताकि किसी को पता न चल पाये वहीं इस निर्माण में घटिया क्वालिटी का रेत छड खिड़की सहित अनेकों चीजें लगाएं हुए हैं जो कि इस बिल्डिंग निर्माण करता ठेकेदार का पोल खोल रहा है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा काम रोकने के लिए मौखिक आदेश के बाद निर्माण कर कर रहे हैं जिससे दर्शाता है कि ठेकेदार का हौसला बुलंद हैं।
इंजिनियर का मिली भगत से इस तरह का हो रहा है निर्माण
सीजीएमएससी के इंजिनियर को इसका जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार का सुधार न करवाकर ठेकेदार के भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया जिसके कारण ठेकेदार का हौसला बुलंद हो गया और इसी तरह निर्माण कर दिया।क्या इस मामले में ठेकेदार के साथ इस घटिया निर्माण में साथ देने वाले इंजीनियर पर कार्रवाई हो गया कि इसी जीवनदान देकर अन्य और जगह पर भ्रष्टाचार करवायेंगे ये संशय बना हुआ है।
सुनील नायक अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव ने बताया कि
मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था तभी बगल में निर्माण कार्य को निरीक्षण किया जिसमें हो रहें निर्माण कार्य को देखा तो गुणवत्ताहीन निर्माण बिना कालम के दीवाल खड़ा कर दिया है तो वहीं बीम को संभालने के लिए कालम का निर्माण भी नहीं किया है साथ कमरे के अंदर और बाहर अभी से पानी सीपेज मा रहे हैं जिसको देखते हुए निर्माण कार्य को रोक लगवा दिया हूं और जांच टीम गठित कर तीन दिवस के अंदर रिपोर्ट सम्मीट करने के पश्चात पुनः तोड़ फोड़ करवाकर निर्माण करवाया जायेगा साथ आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा ।