मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना धनवंतरी में मेडिसिन खरीदने पहुंचे कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही
मेडिसिन खरीदी के साथ साथ मेडिकल स्टोर के संचालक से चर्चा करते हुए दवा उपलब्धता का जायजा भी लिया
दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा। छत्तीसगढ़ के लिए दुरदृष्टि को ध्यान रखते हुए कम राशि में हर व्यक्ति तो दवाई मिल पाए इसलिए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने आम जन मानस के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय पर धनवंतरी जेनरिक दवा खोलें गये है जहां पर 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक मेडिसिन में खुदरा राशि में छुट मिलता है जिससे आम जनता लाभान्वित हो रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन के इस महात्वाकांक्षी योजना से पहले आम जनता के जेब से भारी भरकर राशि मेडिसिन खरीदी करने में निकल जाती थी वो राशि बचने से आम जनता मुख्यमंत्री व सरकार के इस योजना का लाभ उठाते हुए गदगद हैं आज कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने अर्जुन्दा नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में संचालित धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर पहुंच कर कुछ आवश्यक दवाईयां खरीदी किया व मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित मेडिकल के संचालक से मेडिसिन के उपलब्धता की जानकारी ली साथ ही मरीजों को मेडिसिन में शासन द्वारा निर्धारित दर पर छुट दे रहे हैं मिल रहा है कि नहीं इनके लिए मेडिसिन खरीदने आये मरीजों से भी जानकारी लेते हुए उनके हाल चाल जानें। इस धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में लगभग 300 से अधिक प्रकार के मेडिसिन सस्ते दामों में उपलब्ध है।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि
हमारे छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा गरीब किसान हितैषी सरकार है जो हमेशा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य पिछले साढ़े चार वर्षों से करते आ रहे हैं जिस कारण हमारे छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता के बीच में लोकप्रिय है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के इलाज व दवाई खरीदने पर भारी भरकाम राशि खर्च करना पड़ता था जिसे ध्यान में रखते हुए हमारे छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक कस्बा में धनवंतरी जेनरिक दवा दुकान खोले हैं जिससे आम जन मानस लाभन्वित हो रहे सस्ते दामों में मेडिसिन खरीदी कर रहे हैं इससे प्रत्येक व्यक्ति सस्ते दवाई खरीद कर अपना महीने के भारी भरकम खर्च से निजात पा रहे हैं।