छत्तीसगढ़ में एक और रिश्वतखोर को रंगे हाथो एसीबी ने धर दबोचे
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क
आम आदमी से रिश्वत खोरी भ्रष्टाचार आम बात हो गया लेकिन आज बलौदाबाजार जिले के सिमगा में एक सब इंजीनियर को एसीबी की टीम ने 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि यह जनपद पंचायत सिमगा का मामला है। करहूल गांव में सीसी रोड सत्यापन और मूल्यांकन के लिए सरपंच से वह इंजीनियर रिश्वत ले रहा था। सरपंच पति ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।