खबर का असर: किसानों के अर्जुन्दा से गुंडरदेही मार्ग पर बिजली आफिस के सामने धरना प्रदर्शन के बाद आज फायनली किसानों के मेहनत रंग लाई

किसानों के आंदोलन के बाद बिजली विभाग के काम में दिखाई चुस्ती

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।कल दिनांक 31 अगस्त को रौना व टिकरी अर्जुन्दा के किसानों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ दो से ढाई घंटे धरना प्रदर्शन किया। किसानों के द्वारा खेत में पानी सिंचाई करने के लगाए गये ट्रांसफॉर्मर जल गया है जिससे किसान अपने खेतों में पानी सिंचाई नहीं कर पा रहे थे किसानों के द्वारा कई दफा बिजली विभाग अर्जुन्दा को लिखित व मौखिक रूप से सुचना देते रहे लेकिन बिजली विभाग के द्वारा किसानों को आज लगेगा कल लगेगा करके गोल गोल घुमाते रहे किसानों का सब्र का बांध टुटने पर अर्जुन्दा गुंडरदेही मार्ग पर बिजली विभाग के आफिस के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए थे पुलिस प्रशासन मान मनौव्वल करते रहे लेकिन किसान अपने मांगों पर अडिग रहे अन्ततः बिजली विभाग ने आनन-फानन में तीन दिवस के अंदर लगा देंगे करके लिखित में किसानों को दिए थे फिर धरना प्रदर्शन खत्म किया था। इस खबर को हमारे दैनिक बालोद न्यूज ने प्रमुखता से कवरेज किया था आज खबर के बाद रंग लाई किसानों के मांगों को विलंब न करते हुए एक दिवस के अंदर ही 100 केवीए वांट का ट्रांसफार्मर आज बिजली विभाग ने लगा दिया इसे आंदोलनकारी किसान दिलीप साहू,मन्नू देशमुख,व्यास नारायण साहू ,वीरेंद्र साहू,रोमन सोनकर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब हमारे सुखे खेतों में पानी सिंचाई कर पायेंगे और अपने अपने खेतों में फिर से फसलों को बचा पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *