किसान पुत्र लोकेन्द्र साहू ने अपने पूर्वजों के जमीन जायदाद को बेचकर लगभग 15 लाख रूपये खर्च कर नक्सली हमला में हुए शहीद जवानों व शहीद चंद्रशेखर व भगतसिंह का मूर्ति स्थापित करवा रहे हैं लोकार्पण के लिए राहुल गांधी को बुलाने की तैयारी
लोकार्पण कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित करने करेंगे -लोकेन्द्र
दैनिक बालोद न्यूज।अगर आपको कोई देश भक्ति के बारे में कोई पुछेंगे तों आपके मन में कौन सा विचार आयेगा आपके मन में निश्चित रूप से सेना के जवान बनकर सेवा करने का आयेगा लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में आपको बताना चाहें रहे हैं जिसके अंदर देश भक्ति का जूनुन सवार हुआ है कि वो अपने जमीन जायदाद घर को बेचकर साथ ही अपने पत्नी की गहने को गिरवी रख दिया है और लगभग 15 लाख रुपए की राशि खर्च कर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद एवं 26 अप्रैल 2023 को हमारे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के नक्सली हमला में शहीद 11वीर जवानों के साथ साथ विभिन्न समाज को गौरवान्वित करने वाले शहीद वीर जवानों की प्रतिमा गांव के सड़क किनारे अपने गन्ना फसल के खेत में लगवाने का दावा किया और मूर्ति स्थापित करने के लिए अपने गन्ना के खेत में चबुतरा का निर्माण शुरू कर दिया है। वो शख्स बालोद जिला अर्जुन्दा तहसील अन्तर्गत देवहगन गांव के रहने वाले युवा किसान लोकेंद्र साहू हैं जिन्हें इस तरह करने का विचार आया है।
लोकेन्द्र साहू अपने खेत में मूर्ति स्थापित करने के लिए चबुतरा का निर्माण करते हुए
इस संबंध में युवा किसान लोकेन्द्र साहू ने बताया कि
उन्होंने अपनी खेती की जमीन, मकान बेचकर व पत्नी के गहने गिरवी रखकर धन इकट्ठा कर इन वीर शहीदों की प्रतिमा बनवा रहे हैं।वे चाहते हैं कि इन वीर शहीदों की प्रतिमा का अनावरण राहुल गांधी के हाथों हो तथा इन शहीदों की माताओं व विधवाओं का सम्मान राहुल गांधी करें अब तक शासन प्रशासन के द्वारा शहीदों के मूर्ति स्थापित करवाते हैं लेकिन इस तरह का शहीदों के सम्मान में एक युवा किसान के द्वारा जमीन जायदाद बेचकर करने का पहला मामला सामने आया है ।इस तरह देश भक्ति और शहीदों के सम्मान के लिए कार्य करना एक निश्चित तौर पर एक पागलपन ही और इस तरह के पागलपन लोकेंद्र साहू के अंदर आ गया है तभी तो अपने पूर्वजों के जमीन जायदाद को बेचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।आज के दूनिया में एक रूपए बिना स्वार्थ खर्च नहीं करना चाहते हैं लेकिन लोकेंद्र की इस तरह के विचार निश्चित तौर पर समाज को आयना दिखाते हुए इतिहास रचेगा।
शहीदों का मूर्त्ति अपना मुल स्वरूप लेते हुए
राहुल गांधी को अपने गांव बुलाकर इस शहीदों के मूर्ति के अनावरण करवाने के लिए दिल्ली तक सफर कर चुके हैं
इसके लिए किसान लोकेंद्र साहू द्वारा दिल्ली जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड में राहुल गांधी के नाम प्रार्थना पत्र दिया है। लोकेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर राहुल गांधी को गांव बुलाने हेतु निवेदन किया है साथ ही दिल्ली सांसद निवास पहुंचकर सांसद दीपक बैज एवं फोलोदेवी नेताम को प्रार्थना पत्र दिया है। किसान लोकेंद्र साहू का कहना है कि शहीदों की प्रतिमा लगवाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शहीदों की बलिदानी से परिचित कराकर उनके अंदर राष्ट्र प्रेम जगाना है ताकि युवा पीढ़ी राष्ट्रहित में काम करने अग्रसर हो। लोकेंद्र साहू ने बताया कि शहीद की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध महिला मूर्तिकार श्रीमती लक्ष्मी कुर्रे मीनाक्षी नगर दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। लोकेंद्र साहू ने अपने बेटी के जन्मोत्सव पर्व पर तीन वर्ष पहले मरणोपरांत बाद देहदान करने के लिए संकल्प पत्र भर चुका है।
राहुल गांधी क्या लोकेंद्र साहू के सपना सकार करते हुए बस्तर में शहीद हुए जवानों को सम्मान दे पायेंगे??
क्या छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आदिवासी युवा शहीदों के सम्मान में राहुल गांधी को मूर्ति अनावरण हेतु लाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि अरनपुर नक्सली हमला में शहीद जवान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र बस्तर के दन्तेवाड़ा जिला के मूल निवासी हैं?ये तो आने वाले समय ही बता पायेगा।
लोकेन्द्र साहू अपने घर पर दोनों बेटियों के साथ
लोकेन्द्र साहू अपने 65 वर्षीय वृद्ध मां और अपने दोनों बेटियों से राहुल गांधी से मुलाकात करवाना चाहते हैं
लोकेन्द्र साहू अपने गांव में राहुल गांधी को बुलाकर अपने 65 वर्षीय वृद्ध मां और अपनी दो छोटी बेटियो से मिलाना चाहते हैं वहीं गांव के अन्य लोग भी राहुल गांधी के आने का बाट जोह रहे हैं गांव में जबसे लोकेंद्र साहू राहुल गांधी बुलाने के बात पता चलने पर ग्रामीण उत्साहित हैं राहुल गांधी से फेस टू फेस मिलने व देखने के लिए।