कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के मांगों पर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के अनुशंसा पर गुंडरदेही विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूल में 06 अतिरिक्त कक्ष के लिए राशि हुए स्वीकृति हुई
दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में लगातार कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही क्षेत्र में कांग्रेस के सरकार लगातार विकास की गाथा लिखते आ रहा है इसी क्रम में विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरदाकला व डोंगीतराई स्कूल में अतिरिक्त 06 कक्ष का मांग किया था जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा स्वीकृत देते हुए लोक शिक्षण डीपीआई मद से 48.42 लाख के मान से 96.84 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है यहां राशि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मुख्यमंत्री जतन योजना के चतुर्थ चरण तहत प्रथम किस्त प्रदान किया गया है यहा मुख्यमंत्री के महात्वाकांक्षी योजना में से एक है। इस राशि स्वीकृत के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त किया है साथ ही भरदाकला व डोंगीतराई के ग्रामीणों व स्कुल परिवार उक्त स्वीकृति पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा के अध्यक्ष संतुराम पटेल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,ग्रामवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक का आभार व्यक्त किया है।