मन्नत पूरी होने पर पैदल यात्रा माता वैष्णोदेवी के लिए निकले राजेन्द्र निषाद 49 वे दिन बाद दर्शन कर वापस लौटे जिसका स्वागत संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह ने निषाद ने बाजे गाजे के साथ किया
विधायक ने ईरागुड़ा में गली सीमेंटीकरण का किया भी भूमि पूजन किया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। विधानसभा अंतर्गत ग्राम ईरागुड़ा निवासी राजेंद्र कुमार निषाद दिनांक 31 मई 2023 को अपने गृह ग्राम ईरागुड़ा से पैदल माता वैष्णो के यात्रा करने निकले थे जो 49 दिन की यात्रा कर आज गुंडरदेही राम जानकी बड़े मंदिर पहुंचे जिनके स्वागत करने निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
बता दे की राजेंद्र कुमार निषाद की उम्र में 46 वर्ष है ये निषाद जी की दूसरी यात्रा है इसके पहले दिनांक 28 जनवरी 2018 को नंगे पांव यात्रा में निकले थे जो 61 दिन में माता वैष्णोदेवी की दर्शन कर लोटे थे।
राजेंद्र कुमार निषाद ने अपने यात्रा के बारे में बताया कि
तीर्थयात्री राजेंद्र कुमार निषाद कल गुंडरदेही के राम जानकी बड़े मंदिर में सुबह 11 बजे पहुंचे जो मंदिर में रात विश्राम कर आज सुबह माता चण्डी के पूजा कर ग्रामवासी बाजे गाजे के साथ धूमधाम से राजेंद्र कुमार निषाद को लेने मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु आए थे।
ग्राम पंचायत ईरागुड़ा में राजेंद्र निषाद 49 दिन के पैदल वैष्णो देवी यात्रा करके आने के पश्चात ग्रामवासी के सहयोग से राजेंद्र निषाद के घर पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया तीर्थयात्री राजेंद्र निषाद के सम्मान में क्षेत्र के संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद , विधायक के धर्मपत्नी श्रीमती दंतेश्वरी निषाद के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता भोलाराम देशमुख कृषि उपज मंडी बालोद अध्यक्ष, जनपद सदस्य ममता निजानंद चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज साहू कुलेश्वर चंद्राकर अध्यक्ष नरोत्तम चंद्राकर बूथ अध्यक्ष समाजसेवी वैष्णो देवी तीर्थयात्री राजेंद्र निषाद सरपंच योगेश कुमार चंद्राकर के कर कमलों से गली सीमेंट करण का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस अवसर पर सिकोसा जोन के अध्यक्ष अनिल कटहरे, संतोष निषाद एल्डरमैन लिखन निषाद एवं ग्राम पंचायत के पंचगण कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।