लुट-डकैती करने वाले आरोपीगण को बालोद पुलिस ने किया 12 घण्टे में किया गिरफतार ,घटना में प्रयुक्त 03 मोटर सायकल को किया गया जप्त

आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी से लुटे गये रकम में से 16500 रू. को बरामद किया गया

दैनिक बालोद न्यूज।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी राहूल साहू पिता राकेश साहू उम्र 26 साल सा. लाटाबोड़ थाना बालोद जिला बालोद ने दिनांक 25/05/2023 को थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24-25/05/2023 की दरम्यानी रात्रि में अपने अन्य साथी के साथ रेत खदान ग्राम हरठिमा में रेत लाने ले जाने हेतु खदान में देखरेख कर रहा था कि समय लगभग रात्रि 03-04 बजे के मध्य अचानक कुछ आरोपीगण अपने चेहरे में गमछा बांध कर उनके पास आये और पैसा का मांग करते हुऐ प्रार्थी तथा साथी संदीप यादव एवं रामसिंग को राड डण्डा एवं चाकु से मारकर चोंट पहुचाये है। आरोपी बाडू एवं उसके साथी रवि राय के द्वारा संदीप यादव के जेब में रखे नगदी रकम 30,000 रू. एवं दो नग मोबाईल को अपने अन्य साथियों के साथ लुट कर ले जाने एवं मारपीट से प्रार्थी तथा अन्य दो को चोंट आने से प्रार्थी ने रिपोर्ट में आरोपी रवि राय तथा बाडू निवासी दल्लीराजहरा को नामजद जानना पहचानन बताया है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में दिनांक 25/05/2023 को अपराध क्रमांक 242 / 2023 धारा 394 भादवि कायम विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर नामजद आरोपी रवि राय एवं बाडू उर्फ लिनेश को दल्लीराजहरा से उसके सकुनत निवास स्थान से गिरफ्तार कर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना समय में दोनो के अलावा अन्य 7 लोगो देव निषाद, मुकेश निर्मलकर, मो. इफ्ते खान, वरणदीप सिंह, रोहण मानिकपुरी, खुशहाल लोन्हारे, एवं दीपाकल नाथ योगी को अपराध में संलिप्त होना बताने से सभी को गिरफतार कर आरोपीयों के कब्जे से प्रार्थी से लुटे हुऐ रकम 30000 रू में से नगदी 16500 रू को जप्त किया गया है तथा प्रकरण में आरोपीयों के द्वारा घटना स्थल के जाने के साधन 03 नग मो.सा. को भी वजह सबूत में जप्त किया गया है, लुट है । करते समय आरोपीयों की संख्या 5 से अधिक होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 395 भादवि जोड़ा गया पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि कांता राम घिलेन्द्र, प्र. आर. भगवान सिंह धुव्र, आरक्षक छन्नु बंजारे, मोहन कोकिला, रूपेश चौरे, मनोज मेश्राम, धनेश साहू, लक्ष्मण सार्वा, एवं सायबर सेल बालोद से सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक आकाश दुबे, आकाश थापा का सराहनीय भूमिका रही है।

आरोपीगण :-

  1. रवि राव पिता कृष्णा राव जाति केंवट उम्र 27 साल साकिन कालेज रोड़ वार्ड क्र. 07 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,
  2. लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू पिता सुनील बंसोड़े उम्र 23 साल साकिन रेल्वे कालोनी वार्ड क्र 21 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,

03.रोहण मानिकपुरी उर्फ रिंकू पिता देवदास मानिकपुरी उम्र 23 साल साकिन डी.ए.व्ही. स्कूल वार्ड क्र 09 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,

  1. खुशहाल लोन्हारे उर्फ सिन्नी पिता राजेश लोन्हारे उम्र 24 साल जाति महार साकिन वार्ड क्र 02 पण्डर दल्ली रामनगर दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,
  2. देव निषाद उर्फ भाटा पिता गंगा राम निषाद उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्र 19 सुभाष चौंक दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,
  3. मुकेश निर्मलकर उर्फ मुक्कू पिता स्व. लखन लाल निर्मलकर उम्र 26 साल साकिन कालेज रोड़ वार्ड क्र07 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद
  4. वरणदीप उर्फ करण पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 21 साल साकिन हास्पीटल सेक्टर 1डी 2टी टाईप दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,

08.मो. इफ्ते खार पिता मो. कलाम उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्र 21 शास्त्रीनगर चौंक दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद

09.दीपाकंल नाथ योगी पिता स्व. प्रमोद नाथ योनी उम्र 22 साल साकिन 256 फुटबाल ग्राऊंड के सामने दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *