बड़ी खबर: 25 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनेगा सुरेगांव-गोड़मर्रा, पैरी-चौरेल और पैरी-फुलझर मार्ग, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयास से पूरा हुआ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग
भाजपा सरकार में 15 साल से नहीं बदली थी रोड की सूरत, विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा, जल्द ही शुरू होगा रोड निर्माण का कार्य, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
दैनिक बालोद न्यूज।संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयास से सुरेगांव से गोड़मर्रा, पैरी से चौरेल और पैरी से फुलझर मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ 77 लाख रुपए की राशि राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत कर दी गई है। अब टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। इसके बाद कुछ ही दिनों में तीनों प्रमुख मार्ग पुल-पुलिया सहित बनकर तैयार हो जाएंगे। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले जिलेवासियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। बता दें यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी। जिसे क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद की मांग पर प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने की थी घोषणा
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुंडरदेही विधानसभा पहुंचे थे। तब संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए रोड निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की थी। जिसके बाद सीएम ने तत्काल घोषणा भी किया। अब प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गया। इस पर संसदीय सचिव श्री निषाद ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कभी जनता के हित में काम नहीं किया गया। भाजपा पूंजीपतियों की सरकार थी। अब किसान का बेटा मुख्यमंत्री है। समस्याओं को सुनते हैं और जल्द ही मांग पूरी करते हैं। यह मार्ग भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इससे लाखों राहगीरों को सुविधा मिलेगी।
गौरैया धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
पैरी से चौरेल 3.45 किमी. और पैरी से फुलझर 3.175 किमी मार्ग बनने से प्रदेश भर से गौरैया धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। हर साल माघी पुन्नी मेला में लाखों की तादात में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं।
बारिश में कीचड़ और गर्मी में धूल की समस्या से मिलेगा छुटकारा
इस रास्ते का उपयोग कर पैरी के माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल जाने वाले 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को बारिश में कीचड़ और गर्मी में धूल की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसी मार्ग का उपयोग कर सैकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज की पढ़ाई करने बालोद और गुंडरदेही आना-जाना करते हैं। हजारों लोग काम के सिलसिले से ब्लॉक और जिला मुख्यालय आते-जाते हैं। रोड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों ने संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।